Electric Vehicle Buying Guide: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर में स्कूटर और बाइक की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक बाइक की मौजूदा रेंज में कोमाकी एमएक्स3 (Komaki MX3) के बारे में जो आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज दावा करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है।

अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए कोमाकी एमएक्स 3 (Komaki MX3) की कीमत से लेकर रेंज और फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल।

Komaki MX3 कीमत इतनी है

कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक एमएक्स 3 को 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। यह एक्स शोरूम कीमत ही इस बाइक की ऑन रोड कीमत भी है।

Komaki MX3 बैटरी और मोटर पावर

कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक 3 से 4 घंटे की चार्जिंग में फुल चार्ज हो जाता है।

Komaki MX3 रेंज और टॉप स्पीड

रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कोमाकी दावा करती है कि एक बार फुल बैटरी चार्ज होने के बाद एमएक्स3 90 किलोमीटर की रेंज देती है।

Komaki MX3 ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

कोमाकी एमएक्स 3 में कंपनी ने दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।

Komaki MX3 फीचर्स क्या मिलते हैं ?

कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट लॉक, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डायग्नोस, विविड स्मार्ट डेशबोर्ड, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स असिस्ट, क्लॉक, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Komaki MX3 किससे होता है मुकाबला ?

कोमाकी एमएक्स 3 का इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में मौजूद रिवोल्ट आरवी 3000 और रिवोल्ट आरवी 4000 के साथ मुकाबला होता है।