Electric Scooter Buying Guide: इलेक्ट्रिक व्हीकल के टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें कम कीमत से लेकर हाई रेंज तक के ई स्कूटर मिल जाते हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं ओकिनावा प्राइस प्रो (Okinawa Praise Pro) के बारे में जो आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला स्कूटर है और ये स्कूटर सिंगल चार्ज में लंबी रेंज का दावा करता है।
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए ओकिनावा प्राइस प्रो (Okinawa Praise Pro) की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Okinawa Praise Pro Price
ओकिनावा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,645 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
Okinawa Praise Pro Battery and Motor
ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला बैटरी पैक 2.0 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ 2500 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल की वारंटी देती है। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है 2 से 3 घंटे की चार्जिंग में ये बैटरी पैक फुल चार्ज हो जाता है।
Okinawa Praise Pro Range and Top Speed
रेंज को लेकर ओकिनावा दावा करती है कि ये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 88 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okinawa Praise Pro Braking and suspension
ओकिनावा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डबल शॉकर विद डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है।
Okinawa Praise Pro Features
फीचर्स की बात करें तो ओकिनावा ने इस प्रेस प्रो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर,रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, रोडसाइड असिस्टेंस, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, ई एबीएस, माइक्रो चार्जर विद ऑटो कट, पास स्विच, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Okinawa Praise Pro Dimensions and Capacity
ओकिनावा प्राइस प्रो के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को 745 mm चौड़ा, 1970 एमएम लंबा, 1165 एमएम ऊंचा बनाया है जिसकी सैडल हाइट 800 एमएम है और इस स्कूटर में 175 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार में 150 किलोग्राम वजन लेकर भी आसानी से चल सकता है।