इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट भारत में काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है जिसकी वजह है कम खर्च में ज्यादा माइलेज के चलते लोगों का रुझान उनकी तरफ बढ़ना। इस सेगमेंट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं बजाज ऑटो के एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) के बारे में जो अपने क्लासिक डिजाइन और फीचर्स के चलते मार्केट में अपनी अलग जगह बनाए हुए है।
अगर आप भी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर यहां जान सकते हैं बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Chetak: कीमत
बजाज चेतक को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में जाने पर 1.43 लाख रुपये तक जाती है।
Bajaj Chetak: बैटरी पैक और मोटर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कपनी ने 50.4V, 60.4Ah क्षमता वाला 2.9 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 4200 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी पैक को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस बैटरी पैक पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी भी दी जाती है।
Bajaj Chetak: रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 108 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके साथ 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Bajaj Chetak: ब्रेक और सस्पेंशन
बजाज चेतक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसमें सिंगल साइडेड लीडिंग लिंक सस्पेंशन और रियर में ऑफसेट मोनो शॉक सस्पेंशन को दिया गया है।
Bajaj Chetak: फीचर्स
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ग्लोव बॉक्स, टच सेंसेटिव स्विच, 18 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।