Tesla Car Price in India, Features, EV Model Y: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y Launched) को लॉन्च करके अपनी एंट्री की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, जिसके साथ ही आज टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम भी खोल दिया है, जो बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के आलीशान मेकर मैक्सिटी मॉल में स्थित है। मुंबई में शोरूम खोलने के बाद टेस्ला जल्द ही गुरुग्राम और दिल्ली में अपने स्टोर ओपन करने की प्रक्रिया पर काम करेगी।

टेस्ला ने लॉन्च किया मॉडल वाई

भारत में टेस्ला कारों की कीमत कितनी होगी?टेस्ला ने आज जिस मॉडल वाई को लॉन्च किया है उसको दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें पहला वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव मॉडल है, जिसकी कीमत 60.1 लाख रुपये है और दूसरा वेरिएंट लॉन्ग-रेंज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 67.8 लाख रुपये है। फिलहाल, मॉडल Y दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

भारत में महंगी है टेस्ला इलेक्ट्रिक कार

भारत में टेस्ला कारों की कीमत इंटरनेशनल मार्केट की तुलना में काफी ज्यादा है, जिसकी सीधी वजह भारत में लगने वाले भारी आयात शुल्क हैं। अमेरिका में टेस्ला मॉडल वाई की कीमत 38.6 लाख रुपये रुपये है, तो चीन में इसी मॉडल की कीमत 30.5 लाख रुपये रुपये है, तो जर्मनी में इस कार को 46 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

भारत में कैसे बेची जाएगी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार

भारत में जब तक टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन शुरू नहीं होता, तब तक इन कारों की बिक्री सीबीयू के रूप में की जाएगी। हालांकि, एलन मस्क की टेस्ला ने अभी तक टेस्ला कारों के स्थानीय निर्माण पर चुप्पी साध रखी है।

टेस्ला मॉडल Y लॉन्च

आपको जो कुछ भी जानना जरूरी हैॉटेस्ला मॉडल Y लॉन्ग रेंजमॉडल Y लॉन्ग रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है और ऑन-रोड इसकी कीमत 69.15 लाख रुपये होगी। दावा किया गया है कि यह कार पूरी तरह चार्ज होने पर 622 किमी की रेंज दे सकती है, जबकि इसकी अधिकतम गति 201 किमी प्रति घंटा ही रहेगी। यह 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

टेस्ला मॉडल Y रेंज पूरी तरह चार्ज होने पर मॉडल Y की अनुमानित रेंज 500 किमी है, जबकि इसकी अधिकतम गति 201 किमी प्रति घंटा है और यह 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।