भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार ने नवंबर 2025 में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें बजाज से लेकर ओला तक तमाम ब्रांड्स के 1,16,849 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके, जो इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन आंकड़ों के जारी होने से पहले अक्टूबर 2025 अब तक की सबसे ज्यादा ईवी बिक्री वाला महीना रहा था, जो अब नवंबर 2025 हो चुका है। तो देर न करते हुए यहां जान लीजिए नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 ब्रांड के स्कूटर्स की डिटेल।

TVS: फिर बनी नंबर-1

नवंबर में टीवीएस मोटर्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में शानदार वापसी करते हुए 30,309 यूनिट्स की बिक्री की और फिर से महीने की टॉप कंपनी बन गई, जिसका नवंबर में मार्केट शेयर 26 प्रतिशत रहा है।

TVS ने अप्रैल से सितंबर 2025 तक लगातार छह महीने टॉप पोजिशन पकड़ी थी लेकिन अक्टूबर में बजाज ने इसे पछाड़ा था। नवंबर के दूसरे हिस्से में मजबूत डिमांड ने TVS को फिर से आगे ला दिया।

Bajaj: दूसरे स्थान पर फिसली

अक्टूबर में नंबर-1 रहने के बाद बजाज नवंबर में टीवीएस से पिछड़ने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई है, जिसकी नवंबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल बिक्री 25,526 यूनिट है, जिसके चलते ईवी टू व्हीलर सेगमेंट में बजाज का मार्केट शेयर 22 प्रतिशत रहा है।

Ather: तीसरे स्थान पर मजबूत पकड़

एथर इलेक्ट्रिक ने अपनी अक्टूबर की पोजीशन बचाते हुए नवंबर में भी तीसरे स्थान पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है। एथर ने नवंबर में 20,323 यूनिट बेचे और 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरा स्थान कायम रखा। कंपनी की इस बढ़त में Rizta मॉडल की मांग का बड़ा योगदान है।

Hero Vida: ओला को पछाड़ा कर हासिल किया चौथा स्थान

नवंबर 2025 की इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स में सबसे बड़ा उलटफेर हीरो विडा ने किया है, जिसने देश की सबसे प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़ कर इस महीने चौथे स्थान पर कब्जा किया है। हीरो विडा ने नवंबर में 12,199 यूनिट बेचकर कुल 10 प्रतिशत का मार्केट शेयर हासिल किया है।

Ola Electric: भारी गिरावट के साथ पांचवें स्थान पर फिसली

ओला इलेक्ट्रिक ने नवंबर 2025 में सिर्फ 8,400 यूनिट बेचे, जो नवंबर 2024 की तुलना में 71 प्रतिशत कम हैं। कंपनी ने नवंबर में कुल 7 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है। इस साल जनवरी में कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री 24,411 यूनिट थी, लेकिन इसके बाद से बिक्री लगातार कमजोर रही।