Hyundai motor India ने अपनी प्रीमियम सेडान वरना का नया अवतार नेक्स्ट जेनरेशन हुंडई वरना (Next Gen Hyundai Verna 2023) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सेडान को नया डिजाइन देने के अलावा फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन में भी बड़े बदलाव किए हैं। इसके अलावा इस वरना 2023 में कुछ ऐसे फीचर्स को दिया गया है जो फर्स्ट इन सेगमेंट हैं।
अगर आपको भी था इस 2023 हुंडई वरना (2023 Hyundai Verna) के लॉन्च का इंतजार तो यहां जान लीजिए इस सेडान की कीमत, से लेकर इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
2023 Hyundai Verna Price
हुंडई मोटर ने वरना 2023 को 10,89,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ पेश किया है।
2023 Hyundai Verna Booking
2023 हुंडई वरना को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी हुंडई मोटर डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस नई वरना की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
2023 Hyundai Verna डिज़ाइन हाइलाइट्स
नई-जनरेशन Hyundai Verna आकर्षक डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है जिसे कंपनी ने नई ‘सेंसेस स्पोर्ट’ डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया है। नई वरना के फ्रंट में पहले से बड़ी और नए डिजाइन की ग्रिल को दिया गया है जिसके दोनों तरफ दोनों तरफ स्प्लिट एलईडी हैडलाइट्स हैं। इस सेडान में एक एलईडी लाइट बार को दिया गया है जो बोनट के साथ-साथ शार्प बंपर और बॉडी लाइन्स पर कट्स और क्रीज के साथ लगाया गया है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स होंगे।
2023 Hyundai Verna इंजन और गियरबॉक्स
2023 हुंडई वरना में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160 एचपी की पावर जनरेट कर सकता है। इसके साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। दूसरा इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 115 एचपी की पावर जनरेट करता है। और इस इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और आईवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। इन दोनों इंजन को आरडीई नॉर्म्स के तहत तैयार किया गया है इसके साथ ही यह दोनों इंजन ई20 फ्यूल को भी सपोर्ट करते हैं।
2023 Hyundai Verna top 5 segment first features
हुंडई मोटर ने इस सेगमेंट में कई ऐसे फीचर्स को दिया है जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। जिसमें 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन, स्विचेबल एचवीएसी कंट्रोल्स, हीटेड सीट्स, मोस्ट पावरफुल इंजन, ADAS जैसे फीचर शामिल हैं।
2023 Hyundai Verna Rivals
प्रीमियम सेडान सेगमेंट में नए अपडेट के साथ उतरने के बाद 2023 हुंडई वरना का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद होंडा सिटी (Honda City), मारुति सियाज (Maruti Suzuki Ciaz), स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) और फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) जैसी प्रीमियम सेडान के साथ होना है।