दिनेश कार्तिक के जुझारू अर्धशतक और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गुजरात लायंस ने रविवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली के करियर के पहले टी20 शतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लायंस ने दिनेश कार्तिक (50) के नाबाद अर्धशतक के अलावा सलामी बल्लेबाजों ब्रैंडन मैकुलम (42) और ड्वेन स्मिथ (32) की प्रभावी पारियों की मदद से 19 . 3 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान सुरेश रैना ने भी 28 रन की पारी खेली। कार्तिक की 39 गेंद की पारी तीन चौके शामिल रहे।
इससे पहले आरसीबी ने कप्तान कोहली (नाबाद 100) के करियर के पहले टी20 शतक और लोकेश राहुल के साथ उनकी 12 . 2 ओवर में तीसरे विकेट की 121 रन की साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 180 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कोहली ने 63 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा जबकि राहुल ने 35 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। इन दोनों की ताबड़तोड़ पारियों से टीम अंतिम सात ओवर में 88 रन जोड़ने में सफल रही।
गुजरात लायंस पांच मैचों में चौथी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। आरसीबी की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और टीम चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे लायंस को स्मिथ और मैकुलम की जोड़ी ने तूफानी शुरूआत दिलाई। स्मिथ ने शुरूआत में आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन पर छक्का जड़ने के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।
Live Cricket Scorecard: GL vs RCB (CLICK HERE)
Live Updates:
गुजरात ने दी आरसीबी को मात
19 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 194/3
18 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 160/3
17 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 154/3
14 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 130/2
11 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 102/2
10 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 95/2
दिनेश कार्तिक आए हैं खेलने
9 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 87/2
शम्सी का शिकार बने मैकलुम, 24 गेंदों पर 42 रन बना कर आउट
8 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 83/1
7 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 78/1
इस ओवर में सिर्फ 6 रन दर्ज
6 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 72/1
इस ओवर में कुल 25 रन
अगली गेंद पर फिर चौका
अगली गेंद पर फिर छक्का
अगली गेंद पर मैकुलम ने जड़ा चौका
अगली गेंद पर छक्का
रिर्चडसन ने पांच वाइड फेंकी लगातार, मैकुलम कर रहे हैं बल्लेबाजी
रिचर्डसन की गेंद पर स्मिथ आउट, 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट
5 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 47/0
इस ओवर में 6 रन दर्ज
वटसन कराने आए हैं पांचवा ओवर, वाटसन को पड़ा चौका
चार ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 41/0
तीन ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 31/0
16 रन इस ओवर में दर्ज
फ्री हिट पर स्मिथ ने जड़ा जक्का
चहल को स्मिथ ने जड़ा चौका, नो बॉल मिली फ्री हिट
दो ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 15/0
रिचर्डसन को स्मिथ ने जड़ा छक्का
पहले ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 3/0
गुजरात ने शुरू की पारी, मैकुलम-ड्वेन स्मिथ बतौर ओपनर्स क्रीज पर
20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 180/2
19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 163/2
लोकेश राहुल की हॉफ सेंचुरी पूरी
18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 152/2
17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 144/2
प्रवीण कुमार को पड़े तीन चौके, एक कोहली ने दो लोकेश ने जड़े
16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 128/2
कुलकर्णी करा रहे हैं 16वां ओवर
कोहली और लोकेश की बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 115/2
ब्रावो को कोहली ने जड़ा चौका
14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 104/2
कोहली की हॉफ सेंचुरी पूरी
जकाती को राहुल ने जड़ा छक्का
13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 92/2
12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 85/2
जकाती करा रहे हैं 12वां ओवर, इस ओवर में सिर्फ चार रन दर्ज
11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 81/2
जड़ेजा करा रहे हैं 11 वां ओवर, इस ओवर में सिर्फ पांच रन दर्ज
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 76/2
लोकेश राहुल आए हैं खेलने
9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 68/2
8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 60/2
ब्रेक चल रहा है
एबी बने ताम्बे का शिकार, 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट
7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 55/1
रविंद्र जड़ेजा लगाए गए हैं गेंदबाजी पर
6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 50/1
एबी ने जड़ा जकाती की गेंद पर एक और चौका
जकाती की गेंद पर कोहली ने जड़ा चौका
5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 38/1
ताम्बे को दो गेंदों पर कोहली ने जड़ा दो चौके
एबी और कोहली के बीच 15 गेंदों पर 23 रन की साझेदारी हो चुकी है
4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 27/1
एबी ने कुलकर्णी को जड़ा चौका
3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 19/1
कोहली ने प्रवीण कुमार को जड़ा चौका
एबी डिविलियर्स आए हैं वाटसन की जगह लेने
2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 9/1
वाटसन आउट, कुलकर्णी की गेंद पर जड़ेजा ने पकड़ा कैच
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर वाटसन ने कुलकर्णी को जड़ा चौका
1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2/0
आज विराट के साथ वाटसन आए हैं पारी की शुरुआत करने
प्रवीण कुमार ने कोहली को डाली पहली गेंद
दोनों बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद
आरसीबी के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम है और अगर आरसीबी को जीतना है तो कोहली-एबी दोनों का चलना बेहद जरूरी है
दोनों टीमें मैदान में उतर रही हैं, सिर्फ पांच मिनट में मैच शुरू हो जाएगा।
इस विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और आरेंज कैप इस समय उन्हीं के पास है।
कुछ ही देर में आरसीबी के ओपनर्स विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रीज पर होंगे
Three spinners for both the sides…courtesy ground dimensions and the parched pitch. Also, both captains got what they wanted. #GLvRCB
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 24, 2016
Match 19. Royal Challengers Bangalore win the toss and elect to bat https://t.co/Luue3jTT16 #GLvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2016
टीमें इस प्रकार हैं :
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्ढा, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा , ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक,धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे और एंड्रयू टाये ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (कप्तान), वरुण आरोन, अबु नेचिम, एस अराविंद, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, हर्षल पटेल, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, मिशेल स्टार्क, विकास टोकस, शेन वाटसन, डेविड वीसे, तबरेज शम्सी