क्या हो अगर आपको पता चले कि जिस स्कूटर को आप चला रहे हैं, उसकी सीट के अंदर खतरनाक सांप बैठा है। जाहिर है आपकी सांसे थम जाएंगी।
तमिलनाडु में एक शख्स के स्कूटर की सीट में सांप घुस आया। शख्स को जैसे ही पता लगा तो वह घबरा गया और रेसक्यू टीम को घटना की जानकारी दी। घटना तमिलनाडु के कृष्नागिरी जिले के होसर शहर की है। मंगलवार को सांप को आसानी से स्कूटर के बाहर निकाल लिया गया।
यह घटना पहली नहीं है। इससे पहले दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी स्कूटर के हेल्मेट कंपार्टमेंट में कोबरा मिला था। इस कोबरा को वाइल्ट लाइफ टीम ने निकालकर जंगल में छोड़ दिया था।
देखें वीडियो-
#WATCH: Man spots a snake in his two-wheeler vehicle in Hosur area of Tamil Nadu, gets it rescued. (June 22)https://t.co/kKBgUSKZxc
— ANI (@ANI) June 23, 2016