ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने वाली ट्रीना हिबर्ड की एक सुबह जब आंख खुली तो देखा उनके पास में ही एक अजगर था। 5.2 मीटर (करीब 17 फुट) के इस पाइथन घर के बरामदे से बेडरूम में घुस आया था।

snake, python

बरसाती जंगलों के पास बसे इस घर में यह अजगर ड्रॉइंग रूम से लेकर बेडरूम तक फैला पड़ा था। इसे देख ट्रीना घबरा गई, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। ट्रीना ने तुरंत सांप पकड़ने वाले गुडविन को फोन किया। गुडविन ने सांप को पकड़कर प्लास्टिक बॉक्स में बंद कर लिया।

snake, python

 

इस सांप का वजन करीब 40 किलो था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया। ट्रीना ने बताया कि उस रात उनका एक दोस्त भी घर पर था, उसी ने सबसे पहले सांप को देखा। ट्रीना का मानना है कि शायद यह सांप सालों से घर की छत में छिपा था, जो उस दिन बाहर निकल आया।

देखें वीडियो-