Ghaziabad News: एक तरफ जहां यूपी में अवैध धर्मांतरण का मामला गर्म हैं. उत्तर प्रदेश में पूर्व से लेकर पश्चिम तक यानि आगरा, बहराइच, बलरामपुर से अवैध धर्मांतरण के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं वही गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म भी अपना लिया है. गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में दो मुस्लिम महिलाओं खुशबू खान और सोनिया खान ने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की है. इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें अब जाकर सम्मान और अपनी पहचान मिली है।