शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने शिंदे गुट पर हमला बोला है… उन्होंने कहा है कि पार्टी तोड़ने की ये बीजेपी (BJP) की साजिश थी… लेकिन उसमे ये लोग कामयाब नहीं होंगे… शिवसेना विधायक और सांसदों की पार्टी नहीं है… ये काडर बेस पार्टी है… लेकिन जो लोग पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) में शेर की तरह घूमते थे वह उन्हें अब सुरक्षा दिया जा रहा है….#SanjayRaut #EknathShinde #ShivSena