Rajnath Singh On Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को शंघाई में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ऐसे दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Speech) ने जब यह बात कही तो इस दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) भी मौजूद रहे।