Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से भरी लाश के टुकड़े बरामद किए। यह लाश मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की थी, और इस हत्या में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल का हाथ था। सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या करने का खौफनाक प्लान तैयार किया। 4 मार्च की रात, सौरभ की चाकू से हत्या कर दी गई। इसके बाद, शव के टुकड़े करके उन्हें एक प्लास्टिक के ड्रम में डाला गया और उसमें सीमेंट का घोल भर दिया गया ताकि लाश जमी रहे और कोई शक न हो। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो उन्हें ड्रम खोलने में करीब 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि सीमेंट ने लाश को पूरी तरह से जकड़ रखा था। अंत में, पुलिस ने ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर उसे काटा और शव को बाहर निकाला। फिलहार पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है आगे की जांच जारी है..