Protest outside Amazon office: यूके (UK) की राजधानी लंदन (London) में स्थानीय हिंदू समुदाय ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी अमेज़न (Amazon) के विरोध में उतर आया है। विरोध की वजह है अमेज़न की साइट पर बिकने वाले कुछ प्रॉडक्ट (Products) जिन पर हिंदू धर्म चिन्हों (Hndu Symbols) को आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इन्हीं प्रोडक्टस के विरोध में लंदन के हिन्दू समुदाय ने अमेज़न के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और बॉयकॉट अमेज़न (Buycott Amazon) का नारा बुलंद किया। जानिये क्या है अमेज़न मैनेजमेंट का जवाब.#AMAZON #ECommerce #AmazonLondon