Imran Pratapgarhi on atiq ahmed: अतीक अहमद (atique ahmed)को उमर कैद की सजा सुनाई गई है. अपनी बाकी कि जिंदगी वो सलाखों के पीछे काटेगा. लेकिन इस दौरान कांग्रेस सांसद (congress leader)का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. जिसमें इमरान प्रतापगढ़ी (imran pratapgarhi) अतीक की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं(imran pratapgarhi on atiq ahmad).