Mahakumbh 2025: महाकुंभ के शुरू होने के बाद से सोशल मीडिया पर कई बाबा अपने बयानों को लेकर वायरल हो रहे हैं…इसमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाले बाबा आईआईटीएन अभय सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है… चर्चा है कि उन्हें जूना अखाड़े ने अपने अखाड़े से निकाल दिया है… बाबा अभय सिंह… हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं…आईआईटी बाबा ने मुंबई से एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी से आईआईटी किया और… उसके बाद 1 साल तक फिजिक्स के टीचर भी रहे है… मन अध्यात्म में लगने की वजह से वह बनारस पहुंच गए… जिसके बाद उनके संत बनने की कहानी शुरु हुई थी…अब वायरल होने के बाद चर्चा है कि अभय सिंह को जुना अखाड़े ने उन्हें अखाड़े से बाहर कर दिया गया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है इसकी सच्चाई…
