दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों, डीपीएस आरके पुरम और जीडी गोयनका पश्चिम विहार समेत कुल 40 स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे इन स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में यह भी कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा और धमकी देने वाले ने बम धमाके को रोकने के बदले 30 हजार डॉलर की मांग की थी।