Patna Lady Doctor Murder: बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित धनुकी मोड़ पर एशिया अस्पताल में शनिवार दोपहर को सात गोलियां चलीं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल के किसी कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। अस्पताल की संचालिका डॉ. सुरभि राज (30) के पति राकेश रौशन उस समय किसी काम में व्यस्त थे। डॉ. सुरभि अकेली अस्पताल आईं और सीधे अपने चेंबर में चली गईं। इसी दौरान अपराधियों ने उनके चेंबर में घुसकर उन्हें सात गोलियां मारीं।