Badlapur Encounter Case: बदलापुर (badlapur) के एक स्कूल में मामूस बच्चियों के साथ शोषण करने का आरोपी अक्षय शिंदे पुलिस एनकाउंटर (akshay shinde encounter) में मारा गया है। सामने आया है कि अक्षय शिंदे (akshay shinde) ने पुलिस की रिवॉल्वर छीन तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। अब इस मामले पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं.