Asaduddin Owaisi on Nuh Violence: AIMIM के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी(asaduddin owaisi) ने बिहार के सीतामढ़ी के इमाम हाफिज मोहम्मद साद की मौत पर अफसोस जताया है, उन्होंने(asaduddin owaisi) कहा कि हाफिज मोहम्मद साद(mohammad saad ) का एक पुराना वीडियो वायरल(nuh viral video) हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि हिंदू-मुस्लिम को एक साथ मिलकर रहना चाहिए, लेकिन इसी नूह हिंसा(nuh violence) में उस इमाम की हत्या कर दी जाती है. मुसलमानों के दुकानों को टारगेट किया जाता है, ये बीजेपी सरकार(bjp government) की नाकामी है, ओवैसी(owaisi on nuh) ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी(bjp) कमजोर हो रही है, इसलिए सियासी रोटी सेकने की तरीका अपना रही है.