Aadhar Card पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और अन्‍य जरुरी कामों के लिए उपयोग में लाया जाने वाला दस्‍तावेज है। आधार कार्ड (Aadhar Card Update) जारी करने वाली संस्‍था UIDAI लोगों को आधार से संबंधित कई सुविधाएं मुहैया कराती है। अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो भी इस दस्‍तावेज को डाउनलोड (Aadhar Card Download) किया जा सकता है। वहीं ई- आधार (E-Aadhar) की सुविधा भी वेबसाइट पर दी गई है।

इसके अलावा अगर आपके पास आधार नंबर या फिर एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो भी आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन यह आपको ई-आधार के रूप में मिलेगा। अगर आपके पास भी आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो भी आप आसानी से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

ई आधार को कैसे करें डाउनलोड?
ई आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप यूआईडीएआई द्वारा जारी 12 अंको का आधार नंबर का उपयोग कर यह काम सकते हैं। वहीं अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप 28 अंको एनरोलमेंट आईडी का उपयोग कर भी डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

  • आप आपने आधार कार्ड को फिर से डाउनलोड करने के लिए यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब आप ‘माई आधार’ सेक्‍शन में Get Aadhar विकल्‍प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आप Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के विकल्‍प का चयन कर सकते हैं।
  • नए पेज पर आपको अपना नाम, आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ कैप्‍चा भरकर सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर या ई-मेल पर ओटीपी प्राप्‍त होगा।
  • इसे सबमिट कर आप ई- आधार डाउनलोड कर सकते हैं।