ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी व सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी की वजह से लोगों इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इस कारण कंपनियां एक के बाद एक खास फीचर्स व अधिक रेंज के साथ बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लेकर आ रही है। इसी क्रम में इस साल दो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए, जिसे लेकर काफी चर्चा रही। यहां दो Ola S1 व Bounce Infinity E1 के बारें में जानकारी दी जा रही है। इसके दाम, फीचर्स व ड्राइविंग रेंज को ध्यान में रखकर इनमें से काई भी घर ले जा सकते हैं।
ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड
इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे खास बात ड्राविंग रेंज है। ओला कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 पर ड्राइविंग रेंज लगभग 121 किमी होने का दावा है, जबकि बाउंस इन्फिनिटी E1 सिर्फ 85 किमी की रेंज देता है। ओला S1 लगभग 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है जबकि बाउंस की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटे तक दिया जाता है।
क्या है इन दोनों की कीमत
Ola S1 की कीमत की बात करें तो यह 99,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, कुछ राज्यों द्वारा सब्सिडी की पेशकश के साथ इसे और भी सस्ते पर खरीदा जा सकता है। वहीं स्वैपेबल बैट्री वाले Infinity E1 की कीमत 68,999 रुपये रखी गई है। इसे बिना बैट्री के 36,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह लोगों के लिए एक सस्ता ऑप्शन देता है।
चार्जिंग तकनीक
अगर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो चार्जिंग तकनीक के बारे में सोचना चाहिए। Ola S1 और Bounce Infinity E1 में बैटरी चार्ज करने का एक अलग तरीका है। जहां ओला का जूस चार्जिंग पोर्ट से मिलता है, जो घर या सार्वजनिक पावर स्टेशन पर हो सकता है। वहीं बाउंस इन्फिनिटी चार्जिंग के साथ-साथ बैटरी स्वैपिंग तकनीक का उपयोग करता है। उपयोगकर्ता बैटरी को बाहर निकाल सकता है और इसे स्वैपिंग स्टेशन से पूरी तरह चार्ज यूनिट के लिए एक्सचेंज कर सकता है।
बता दें कि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपने फायदे और नुकसान है, जिसे आप अपने सुविधा और समझ के अनुसार खरीद सकते हैं। ओला एस वन में एक बेहतर डिस्प्ले का ऑप्शन दिया जाता है, जो बाउंस इलेक्ट्रिक में नहीं मिलता है।