प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त अक्‍टूबर में जारी कर दी थी और अब किसानों को अगली किस्‍त यानी प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM-KISAN) की 13वीं किस्‍त का इंतजार है। ऐसे में अगर आप भी 13वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कब यह किस्‍त जारी की जाएगी। साथ ही यह भी कि ekyc के साथ आपको और क्‍या करना चाहिए?

गौरतल‍ब है कि इस साल पीएम किसान योजना की दो किस्‍त जारी की जा चुकी है और नियम के अनुसार, केंद्र सरकार हर साल तीन किस्‍त जारी करती है, ताकि किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि मिल सके। ऐसे में इस साल की तीसरी और पीएम किसान योजना में अभी तक की 13वीं किस्‍त की आनी बाकी है।

पिछली बार इस तारीख को आई थी पीएम किसान योजना की किस्‍त

पिछले साल तीसरी किस्‍त साल 2022 में 1 जनवरी को जारी की गई थी और इसलिए संभावना है कि इस बार भी सरकार जनवरी में पैसा ट्रांसफर करेगी। हालांकि इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

PM Kisan Scheme में ईकेवाईसी के साथ और क्‍या करना होगा?

PM किसान योजना के तहत किसानों को पोर्टल पर ईकेवाईसी पूरा करना अनिवार्य किया गया है। इसके बिना किसानों के खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा। इसके साथ ही अगर आप पहली बार पीएम किसान योजना में आवेदन कर रहे हैं, तो डाक्‍यूमेंट और आवेदन सही तरीके से भरना आवश्‍यक है।

इसके अलावा, अपने स्‍टेटस की भी जानकारी करनी चाहिए, क्‍योंकि कई बार कुछ कमियों की वजह से किस्‍त का पैसा रुक जाता है। इन सभी चीजों की जांच करके आप पीएम किसान योजना की 13वीं और आने वाले किस्‍तों का लाभ उठा सकते हैं।

पीएम किसान योजना की किस्‍त सालाना तीन बार

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत, सरकार देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को उनकी कृषि, वित्तीय और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। पात्र किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है, जिसका भुगतान 2000 रुपये की तीन किस्‍तों में किया जाता है।