Aadhar Card को लेकर सरकार (Central Government) ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा था कि आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photocopies of Aadhar Card) भी अगर किसी संस्‍था के साथ शेयर की जाती है तो उसका गलत इस्‍तेमाल हो सकता है। हालाकि इसके विरोध के बाद सरकार ने एडवाइजरी वापस ले ली। इससे बाद एक सवाल आपके सामने भी उठा होगा कि, आखिर आधार शेयर (Safe Way Of Aadhar Share) करने को लेकर कौन सा तरीका सबसे सुरक्षित है? यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहे हैं।

UIDAI ने एडवाइजरी में कहा था कि केवल लाइसेंस प्राप्‍त संस्‍था ही आधार की कॉपी रख सकते हैं। गैर लाइसेंस प्राप्‍त संस्‍था आधार की कॉपी नहीं ले सकते हैं। अगर जरूरत पड़े तो इसके लिए आप मास्‍क आधार (Masked Aadhar) का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही आप ई-आधार का भी उपयोग कर सकते है। यह दोनों तरह के आधार सुरक्षित माने जाते हैं, जिसे आप आसानी से शेयर कर सकते हैं और इसमें प्राइवेसी की भी दिक्‍कत नहीं होगी।

ई-आधार क्‍या है और कैसे सुरक्षित?
ई-आधार Aadhar Card की एक पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जिसे UIDAI की ओर से डिजिटल रूप से साइन किया गया होता है। चूकि यह डिजिटल तरीके से साइन कर जारी किया जाता है और इसमें पासवर्ड लगा होता है, इसलिए बिना आपके अनुमति के कोई इसका मिसयूज नहीं कर सकता है। इसे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से डाउनलोड किया जा सकता है।

ई-आधार कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद नए पेज पर आप एनरोलमेंट आईडी नंबर या आधार कार्ड, समय और अन्‍य जानकारियां भरें।
  • इसके बाद अपना पूरा पिन कोड, कैप्चा कोड एंटर करें।
  • ओटीपी रिक्‍वेस्‍ट करके कंफर्म करते ही आपके रजिस्‍टर्ड नंबर पर ओटीपी आ जाएगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

क्‍या होता है Masked Aadhar और कैसे सुरक्षित
Mask Aadhaar आपके डाउनलोड किए गए ई-आधार पर मास्‍क का काम करती है। Masked Aadhaar आपके आधार के पहले 8 अंकों को छुपा देता है और केवल अंतिम के चार अक्षर ही दिखाता है। इस कारण पूरा आधार कार्ड का नंबर किसी भी संस्‍था या संदिग्‍ध व्‍यक्ति के सामने नहीं दिखता है, इस कारण कोई भी आपके आधार का मिसयूज नहीं कर सकता है।

कैसे करें मास्‍क आधार डाउनलोड
मास्‍क आधार को डाउनलोड करने को प्रोसेस ई-आधार की तरह ही है, बस प्रोसेस के अंत में मास्‍क आधार के विकल्‍प का चयन करके कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • इसे डाउनलोड करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
  • फिर ‘Do you want a masked Aadhaar’ विकल्प चुनें
  • अब डाउनलोड का चयन करें और आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंकों के साथ आधार कार्ड की एक कॉपी प्राप्त करें।