Gold Loan: सोने को हमेशा से ही सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता रहा है और कुछ लोगों का तो मानना है कि, जिस घर में सोना होता है। उस घर से आर्थिक मुसीबत काफी दूर रही हैं। वहीं हमारे देश में शादी हो या कोई तीज त्यौहार उपहार के तौर पर सोना देने की प्रथा बनी हुई है। इसके पीछे लोगों का एक तर्क ये भी है कि, जब भी आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तो सोने के बदलते आपको तुरंत पैसे मिल जाते हैं। जिसमें न तो कोई कागजी कार्रवाई करनी होती है न कि किसी की गारंटी की जरूरत होती है।
कोरोना महामारी में लोगों को आर्थिक तौर पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते गोल्ड लोन लेने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अगर आप भी गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको सबसे सस्ता गोल्ड लोन देने वाली बैंकों की जानकारी देने जा रहे है।
गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान – आमतौर पर, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों सहित सभी लेंडर्स सोने के बदले लोन प्रदान करते हैं। अगर आपका सोना शुद्ध है और अन्य मानदंडों को पूरा करता है, तो आप इसके ज़रिए आसानी से लोन ले सकते हैं। हालांकि, आपको अपना सोना गिरवी रखने से पहले ब्याज दरों, टेन्योर समेत अन्य डिटेल्स की तुलना कर लेनी चाहिए। इसके अलावा, लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस, ब्याज का भुगतान न करने पर विलंब शुल्क / जुर्माना, वैल्यूएशन फीस आदि की भी तुलना कर लेनी चाहिए।
कितने समय के मिलता है गोल्ड लोन – बैंक सोने के मूल्य का 75 फीसदी तक लोन के तौर पर देते हैं। वहीं लोन की अवधि न्यूनतम 3 महीने से लेकर 48 महीने तक हो सकती है। अगर आप भी गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं तो आसानी से चुनी गई अवधि के आधार पर ब्याज की गणना कर सकते हैं। यहां हमने बैंकों की एक लिस्ट साझा की है, जो 2 साल के टेन्योर के लिए 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर सबसे कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

गोल्ड लोन की खासियत
>> गोल्ड लेते वक्त क्रेडिट स्कोर नहीं देखा जाता है।
>> गोल्ड लोन पूरी तरह से सिक्योर्ड लोन है।
>> गोल्ड लोन पर्सनल लोन के मुकाबले काफी आसानी से और सस्ती दरों पर मिलता है।
>> बैंक या एनबीएफसी लोन की रकम और ब्याज का भुगतान करने के लिए कई ऑप्शन देते हैं।
>> आप समान मासिक किस्तों में भुगतान के अलावा एकमुश्त मूल भुगतान के दौरान ब्याज भर सकते हैं।
>> अगर लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपका सोना जब्त भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Utility News: ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन, बड़े काम की है ये लिस्ट
>> अगर गोल्ड की कीमत गिरती है तो बैंक कर्जदाता से एक्स्ट्रा गोल्ड रखने के लिए कह सकता है।
>> गोल्ड लोन लेना तभी सही है जब आपको कुछ समय के लिए पैसों की जरूरत हो।
>> घर खरीदने जैसे बड़े खर्च के लिए उनका इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।
>> ज्यादा गोल्ड लोन की जरुरत है तो आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड होना जरूरी है।
>> आपको एड्रेस प्रूफ भी देना होता है।
>> आपने जहां से भी गोल्ड खरीदा है उसका बिल भी देना पड़ सकता है।