Delhi Katra Vande Bharat Express Train, Indian Railways, IRCTC: कोरोना संकट के बीच मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे जल्द ही दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बहाल कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो वैष्णो देवी की यात्रा के लिए सफर बेहद आसाना हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन जल्द ही फिर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ जम्मू-कश्मीर में कटरा के लिए ट्रेन फिर से शुरू करने की बात हुई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में परिचालन शुरू किया था। ट्रेन ने दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा के समय में कटौती की है। इस हाई स्पीड ट्रेन के चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह गया है। पहली नई दिल्ली-वाराणसी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे ट्रेन 18 के रूप में जाना जाता है, फरवरी 2019 में नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
वहीं त्योहारी सीजन के कारण बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) 17 अक्टूबर से तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।
फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए कई रूट्स पर क्लोन ट्रेनों का संचालन कर रहा है। वहीं कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। त्योहारों के दौरान यात्री एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर जा सके इसके लिए रेलवे और स्पेशल ट्रेनें चलाने पर भी विचार कर रही है।
