ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना सभी वाहन चलाने वाले लोगों के लिए अनिवार्य है। अगर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना दोपहिया से लेकर चार पहिया या फिर कोई भी वाहन चलाते हैं तो आपका चालान कट जाएगा। साथ ही वाहन बीमा जैसे सुविधाओं से भी वंचित हो सकते हैं। इस कारण लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है। सबसे पहले वाहन स्वामियों का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है। उसके बाद पर्मानेंट डाइविंग लाइसेंस बनाया जाता है।
लर्निंग लाइसेंस नागरिकों को किसी दुर्घटना से बचाता है तो वहीं दिल्ली के लिए 5000 रुपए या अन्य राज्यों में अलग- अलग चार्ज किए जा रहे फाइन से बचाता है। लर्निंग लाइसेंस लोगों को वाहन चलाने को सीखने की अनुमति देता है। इसे पर्मानेंट डीएल का फर्स्ट स्टेप भी माना जाता है। लर्निंग लाइसेंस नहीं होने पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जुर्माना वसूल किया जाता है।
लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना भी संभव है। इसके अलावा, कहीं से भी टेस्ट देकर लाइसेंस कुछ ही घंटों में प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए, किसी को परिवहन कार्यालय में शारीरिक रूप से उपस्थित होना पड़ता है और ड्राइविंग टेस्ट में पास करना होता है। ड्राइविंग टेस्ट क्वालिफाई करने के बाद ही कोई स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। आइए जानते हैं कैंसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।
कैसे करें लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाएं।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना राज्य का चयन करें।
- अब लिस्ट से लर्नर्स लाइसेंस के लिए आवेदन करने का विकल्प चुनें।
- फिर कहीं से भी या घर से टेस्ट देने के लिए आधार विकल्प वाले आवेदक को चुनें।
- अब भारत में जारी किए गए बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले आवेदक के बॉक्स को चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आधार प्रमाणीकरण विकल्प के माध्यम से सबमिट के लिए बॉक्स पर टिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार कार्ड की डिटेल्स और मोबाइल नंबर सबमिट करने के बाद Generate OTP बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद, सभी विवरणों को वेरिफाई करें। फिर नियम और शर्तों को स्वीकार करने के लिए बॉक्स चेक करें। इसके अलावा, प्रमाणीकरण बटन पर क्लिक करें।
- अब लाइसेंस शुल्क के भुगतान के तरीके का चयन करें।
- टेस्ट के लिए आगे बढ़ने के लिए 10 मिनट का ड्राइविंग निर्देश वीडियो देखना अनिवार्य है।
- ट्यूटोरियल वीडियो समाप्त होने के बाद, टेस्ट के लिए एक ओटीपी और पासवर्ड रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजा जाएगा।
- टेस्ट शुरू करने के लिए, फॉर्म को पूरा करें और आगे बढ़ें। अपने डिवाइस पर फ्रंट कैमरा ठीक करें और इसे चालू करें।
- अब टेस्ट के लिए उपस्थित हों और परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 10 प्रश्नों में से कम से कम छह प्रश्नों के सही जवाब दें।
- टेस्ट क्लियर करने के बाद लाइसेंस का लिंक रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजा जाएगा। यदि टेस्ट क्लियर नहीं होता है तो 50 रुपए फिर से टेस्ट के लिए वसूल किया जाएगा।