भारतीय नागरिक होने का एक जरूरी प्रमाण है कि आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। हर छोटे से बड़े काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा भारतीय नागरिकों को 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाता है। आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज होती है। अगर ऐसे में आपके पास आधार कार्ड तो है लेकिन उसमे दिया गया आपका मोबाइल नंबर किसी कारणवस बंद हो गया है या आप अपना नंबर बदलना चाहते है तो बड़ा सवाल उठता है कि नंबर कैसे बदला जाए। कुछ स्टेप्स में जाने कि आधार कार्ड में दिए हुए नंबर को आसानी से कैसे बदलें।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले? जानिए Step-by-Step
स्टेप 1- मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं
स्टेप 2- आधार सेवा केंद्र पर जाकर मोबाइल अपडेट करवाने के लिए करेक्शन फॉर्म लेना होगा और उस फॉर्म में अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें और अपना मोबाइल नंबर भरकर फॉर्म वापस जमा करें। फॉर्म भरते समय सही जानकारी ही दें और अपना मोबाइल नंबर एक बार जरूर चेक कर लें
स्टेप 3- इस फॉर्म को आधार एग्जीक्यूटिव के पास जमा कर दें
स्टेप 4- अपना बायोमेट्रिक दे कर अपनी पहचान की पुष्टि करें
स्टेप 5- मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। पैसा देकर एक्नॉलेजमेंट स्लिप लें
इस प्रक्रिया के बाद अगले 30 दिन में आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा। यदि आपको अपना मोबाइल नंबर बदलना है और आपके आधार कार्ड पर दिया गया नंबर आपके पास मौजूद तो है लेकिन आप अपना नंबर बदलना चाहते है तो आप यह ऑनलाइन भी कर सकते है।
अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले?
स्टेप 1- भारतीय पोस्टल सर्विस के वेबसाइट पर जाकर अपनी सभी जरूरी जानकरी दर्ज करें
स्टेप 2- PPB आधार सर्विस पर क्लिक करें
स्टेप 3- जो भी बदलाव करने है उस पर क्लिक कर जरूरी जानकारी भर दें। अपना नया मोबाइल नंबर भी दर्ज करें
स्टेप 4- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
स्टेप 5- ओटीपी को दर्ज करें
स्टेप 6- अपने सर्विस रिक्वेस्ट को कन्फर्म करें, इसके बाद आपको रिफ़्रेन्स नंबर दिया जाएगा
स्टेप 7- आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी आपका आधार वेरिफिकेशन करने आपके घर पर आएंगे और आपका बायोमेट्रिक जांच लेकर आपसे 50 रुपए का शुल्क लेंगे
इस पूरी प्रक्रिया के बाद अगले 30 दिन में आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।