UDGAM Portal Benefits: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नागरिकों को उनकी Unclaimed Deposits राशि का पता लगाने के लिए एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल (UDGAM) लॉन्च किया है। इसकी मदद से कस्टमर्स को काफी सहूलियत मिलने वाली है।

आईबीआई ने गुरुवार को केंद्रीकृत वेब पोर्टल (UDGAM) लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर कई बैंकों में Unclaimed पैसे का पता आसानी से चल सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 6 अप्रैल, 2023 को डेवलमेंट और रेगुलेटरी पॉलिसी पर बयान देते हुए कहा था कि एक लावारिस जमा की खोज के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा।

आईबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, बैंक अपनी वेबसाइटों पर लावारिस जमा राशियों की लिस्ट शेयर करते हैं। ऐसे डेटा को जमाकर्ताओं और लाभार्थियों तक आसानी से पहुंचाने के लिए र‍िजर्व बैंक ने यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स के इनपुट के आधार पर संभावित लावारिस जमा राशि को अलग-अलग बैंकों में सर्च किया जा सकेगा।

UDGAM पोर्टल को किसने बनाया-

रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएं (IFTAS) और भाग लेने वाले कई बैंकों ने इस पोर्टल को विकसित करने में सहयोग किया है। फिलहाल ग्राहक पोर्टल पर लिस्टेड सिर्फ सात बैंकों में मौजूद अपनी लावारिस जमा राशि के बारे में जानकारी देख सकेंगे।

UDGAM पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों के नाम-

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड, सिटी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड। वहीं, UDGAM Portal पर बाकी बैंकों के लिए यह सुविधा 15 अक्टूबर 2023 तक शुरू की जाएगी ।

क्या होता है Unclaimed Deposits?

Unclaimed Deposits (लावारिश जमा) उन बचत या चालू खातों में पड़े धन को कहा जाता है। जिसका उपयोग 10 साल से ग्राहक द्वारा नहीं किया गया हो या ऐसे सावधि जमा (Fixed Deposit) में जिनका मैच्योरिटी डेट के 10 सालों तक भुगतान नहीं किया गया है। पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों ने फरवरी 2023 तक करीब 35,000 करोड़ रुपये की अनक्‍लेम्‍ड जमा राशि को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को ट्रांसफर क‍िया था। यह पैसा ऐसा अकाउंट से जुड़ा था जो 10 साल या इससे ज्‍यादा समय से नहीं चल रहे थे।

UDGAM पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें?

सबसे पहले ग्राहक UDGAM पोर्टल जाएं और रजिस्टर करें। पंजीकरण प्रक्रिया के लिए ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करना होगा और फिर सबमिट करना होगा। सबमिट पर क्लिक करने के बाद, उपयोगकर्ता को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसके बाद, उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपने UDGAM खाते में लॉग इन कर सकते हैं।

लॉगिन पेज पर विवरण दर्ज करने के बाद, उन्हें फिर से एक ओटीपी दर्ज करना होगा, फिर उपयोगकर्ताओं को एक पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जहां उन्हें खाताधारक का नाम, बैंक या बैंकों का नाम दर्ज करना होगा। इसके अतिरिक्त, उन्हें कम से कम एक पहचान पत्र देना होगा- पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर, या जन्म तिथि। विवरण प्रदान करने के बाद, उपयोगकर्ता सर्च पर क्लिक कर सकते हैं और अपनी दावा न की गई जमा राशि की जांच कर सकते हैं।