अगर आपका बजट कम है तो नई बाइक की बजाय आप सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं। बाजार में ढेरों विकल्प हैं जिनके जरिए पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म कमर्शियल वेबसाइट Droom.in भी है। यहां आप सेकंड हैंड स्कूटी, सेकंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक, सेकंड हैंड बुलेट, पल्सर समेत तमाम ब्रांड की बाइक खरीद सकते हैं। इस प्लटेफॉर्म पर कई ऐसी बाइक्स हैं जो 40 से 75 हजार रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं।
अगर आप सस्ते दाम के साथ एक लीटर पेट्रोल में 40 से 50 किलो मीटर तक का माइलेज वाली बाइक चाहते हैं तो इसपर ढेरों विकल्प मौजूद हैं।
1. TVS Apache RTR 200 4V FI: इस बाइक का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 13,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 40 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 197 सीसी का इंजन लगा है जो कि 20.70 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 75,000 रुपये रखी गई है।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
2. Bajaj Avenger: इस बाइक का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 19,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 40 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 220 सीसी का इंजन लगा है जो कि 19 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 25,000 रुपये रखी गई है।
3. Bajaj Pulsar NS200: इस बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 19,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 35 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 199 सीसी का इंजन लगा है जो कि 23.19 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 39,500 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।