अगर आप ट्रेन (Indian Railways) से सफर करते हैं तो आपके लिए काफी जरूरी खबर है। दरअसल रेलवे धुंध, सर्दी, मरम्मत या अन्य कारणों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल या डायवर्ट करता है। इसी क्रम में रेलवे ने आज शुक्रवार यानी 23 दिसंबर 2022 को 212 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। हालांकि जिन लोगों ने इन ट्रेनों के लिए टिकट लिया है, उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है, रेलवे उनके रुपए वापस कर देगा। अंतिम पैरा में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपनी ट्रेनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल

01561 LNL-PUNE EMU ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेन लोनावाला से चलने वाली थी। वहीं पठानकोट से जोगिंदरनगर जाने वाली 01607 PTK-JDNX SPL को भी रद्द कर दिया गया है। जबकि 01609 PTK-BJPL XPRES SPL को भी रद्द कर दिया गया है। 01620 SMQ-DLI EXP SPL को भी रद्द कर दिया गया है। ये शामली से चलने वाली थी। वहीं लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन जाने वाली 01824 LKO-VGLB UNRSRVED EXP SP ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया Reschedule

इसके साथ ही रेलवे ने 25 ट्रेनों को Reschedule करने का फैसला किया है। जैसे 04651 HUMSAFAR EXP CLONE SPL ट्रेन पहले जयनगर स्टेशन से सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर चलने वाली थी। लेकिन अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 9 बजे से चलेगी। इसके साथ ही 05257 MFP-NKE MEMU PASS SPL ट्रेन पहले मुज्जफरपुर जंक्शन से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर चलने वाली थी, लेकिन अब ये 1 बजकर 15 मिनट पर चलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

वहीं रेलवे ने 21 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने का भी फैसला किया है। 04156 TDL-AGC EXP SPL ट्रेन को यमुना ब्रिज से आगरा कैंट डायवर्ट कर दिया गया है। 04157 AGC-TDL EXP SPL ट्रेन को यमुना ब्रिज से आगरा कैंट डायवर्ट किया गया है। जबकि 04950 NDLS-GZB EXP SPL ट्रेन को नई दिल्ली से गाजियाबाद डायवर्ट किया गया है।

कैसे पता करें अपनी ट्रेन के बारे में, जानिए

ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और कैप्चा कोड को एंटर करें। https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/ इसके बाद सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर उसमें से एक्सेप्शनल ट्रेन वाले ऑप्शन पर जाएं। वहां पर आप जिसके के बारे में भी जानकारी (cancelled, rescheduled or diverted trains) प्राप्त करना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी ट्रेन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।