Complete List of Today Delayed Train: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के कारण पूरे उत्तर भारत में ट्रेन सेवाओं पर काफी असर पड़ा है। दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक गिर गई है। भारतीय रेलवे के अनुसार शुक्रवार (10 जनवरी) को दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों को प्रभावित करने वाले कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

ये ट्रेनें चल रहीं लेट

  • ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12275 नई दिल्ली हमसफर
  • ट्रेन संख्या 12309 आरजेपीबी तेजस राजधानी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12427 रीवा-एएनवीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12229 लखनऊ मेल
  • ट्रेन संख्या 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12429 लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 22181 जेबीपी निजामुद्दीन एसएफ एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12409 गोंडवाना एसएफ एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12155 आरकेएमपी निजामुद्दीन एसएफ एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12414 जाट AII एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या 12485 नेड एसजीएनआर एसएफ एक्सप्रेस

कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक; हवा भी खराब

शुक्रवार सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 5:30 बजे दिल्ली का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने दिन के लिए न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। साथ ही बहुत घना कोहरा भी रहेगा।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (AQI) भी खराब हो गई है। AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुबह 7 बजे AQI 409 दर्ज किया, जो गुरुवार इसी समय 299 था। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बीते कई महीनों से खराब है। इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है।