नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस हाईवे पर बने टोल प्लाजा के पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जब भी ये लोग हाईवे पर टोल क्रॉस करते है तो इनसे टोल टैक्स मांगा जाता है। लेकिन जल्द ही इन लोगों की परेशानी खत्म होने वाली है। क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 22 मार्च को राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जो लोग टोल प्लाजा के पास रहते हैं उनको सरकार पास मुहैया कराएगी।
किन लोगों को मिलेगा स्थायी पास – नितिन गड़करी के बयान के अनुसार टोल प्लाजा के पास रहने वाले उन्हीं लोगों को केवल स्थायी पास दिया जाएगा। जिनके पास आधार कार्ड होगा। अगर आप भी टोल प्लाजा के पास रहते हैं और आपके पास आधार नहीं है तो स्थायी पास लेने के लिए जल्द ही आपको आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए।
60 किलोमीटर के दायरे में एक टोल प्लाजा होगा- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में अपने संबोधन में कहा कि, जिन नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर 60 किलोमीटर के दायरे में एक से ज्यादा टोल प्लाजा है उनमें से केवल एक ही टोल प्लाजा आने वाले दिनों में रहेगा। उन्होंने बताया कि, सरकार तीन महीने के अंदर देशभर में 60 किलोमीटर के दायरे में हाईवे और एक्सप्रेस वे पर एक टोल प्लाजा करने वाली है।
EV की कीमत पेट्रोल व्हीकल के बाराबर होगी – गडकरी ने कहा कि, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की प्रौद्योगिकी तेजी से विकास कर रही है। ऐसे में आने वाले दो साल में ग्रीन एनर्जी से चलने वाले व्हीकल्स की कीमत पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की बराबर हो जाएगी
इससे पहले, गडकरी ने नवंबर में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और FY21 AGM के वार्षिक सत्र को संबोधित किया था, जहां उन्होंने कहा था कि दो साल के भीतर, EV की लागत उस स्तर तक आ जाएगी जो उनके पेट्रोल वेरिएंट के बराबर होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार ईवी चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिए काम कर रही है।