Post Office Saving Account: पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। प्राइवेट बैंक की ही तरह पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता खुलवाने पर ग्राहकों को कई सहुलियतें मिलती हैं। पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता बड़ी आसानी से खोला जा सकता है।
जिस तरह प्राइवेट बैंक में विजिट कर खाता खोला जाता है ठीक उसी तरह पोस्ट ऑफिसी बैंक की ब्रांच में जाकर बचत खाता खोला जा सकता है। ब्रांच में जाकर आपको आवेदन फॉर्म लेकर भरना होता है और फिर जमा करवा देना होता है। इस फॉर्म के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होते हैं।
इसके अलावा केवाईसी भी जरूरी है। इसके साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा। ग्राहक चाहे तो इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन फॉर्म हासिल कर सकते हैं।
बचत खाते में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेंन जरूरी। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो जुर्माना देना होगा। इस सेविंग अकाउंट के तहत आपको 4 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है।
खास बात यह है कि आपको इस खाते के जरिए एटीएम और चेक बुक की सुविधा भी मिलती है। व्यस्क और छोटे बच्चे के लिए भी यह खाता खोला जा सकता है हालांकि खाता अभिभावक को ही ऑपरेट करना होता है। इसके साथ ही 2 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। बचत खाते का अलावा ग्राहक नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस पीपीएफ पोस्ट टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
ये दस्तावेज फॉर्म के साथ कर सकते हैं इस्तेमाल: एड्रेस प्रूफ के लिए आप वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।