भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को खूब रास आ रही है, खासकर इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स और बाइक। पेट्रोल और डीजल वाहनों के अलावा लोग इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स और बाइक खरीदने को लेकर अधिक क्रेज दिखा रहे हैं। वहीं कई लोग इस वजह से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्‍योंकि इन वाहनों के कीमत अधिक है। हालाकि राज्‍य और केंद्र सरकार की सब्सिडी देने के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में कमी आती है, पर फिर भी ये दाम आम आदमी के बजट से अधिक हो सकते हैं।

ऐसे में यहां कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके दाम भी आपके बजट के अनुसार हो सकते हैं और ये स्‍कूटर्स आपको एक अच्‍छी ड्राइविंग रेंज भी दे सकते हैं। यहां 55 हजार के आसपास की कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपको 80 किलोमीटर से अधिक ड्राविंग रेंज प्रदान करेगी। साथ ही इन स्‍कूटर्स में आपको टॉप स्‍पीड भी अच्‍छा मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए और भी फीचर्स दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इन स्‍कूटर्स के बारे में डिटेल।

Hero Electric Optima HX
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स की शुरुआती कीमत भारत में 55,721 रुपये है। यह 2 वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है, जिसकी टॉप वेरिएंट कीमत 65,781 रुपये से शुरू होती है। यह मोटर से 550 W पावर जेनरेट करती है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। ऑप्टिमा एचएक्स दो वैरिएंट- सिंगल बैटरी और डुअल बैटरी में उपलब्ध है। सिंगल बैटरी पावर्ड ऑप्टिमा एचएक्स 82 किमी की रेंज समेटे हुए है जबकि डुअल बैटरी वर्जन 122 किमी प्रति चार्ज की यात्रा कर सकता है। चार्जिंग का समय चार से पांच घंटे है। दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 42kmph है।

Infinity E1
बाउंस कंपनी का स्‍वैपेबल बैटरी ऑप्‍शन वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी भारत में शुरूआती कीमत 52,940 रुपये है। यह 2 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है, जिसकी टॉप वेरिएंट कीमत 76,321 रुपये से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर मोटर से 1500 वॉट की पावर जेनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, बाउंस इन्फिनिटी ई1 दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। Infinity E1 भारत में बाउंस का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बैटरी के साथ Infinity E1 की कीमत 68,999 रुपये और बिना बैटरी के 45,099 रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं)।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 65kmph की टॉप स्‍पीड दी जाती है। शून्य से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में 8 सेकेंड का समय लगता है। बैटरी के लिए, यह 48V39Ah इकाई है जिसे नियमित इलेक्ट्रिक सॉकेट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग में चार से पांच घंटे का समय लगता है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 85 किमी तक चलती है। बाउंस इनफिनिटी ई1 में रिमोट ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ड्रैग मोड, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, एंटी-थेफ्ट मैकेनिज्म और टो अलर्ट जैसी कई खूबियां हैं। बाउंस एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी पेश कर रहा है जो उपयोगकर्ता को ई-स्कूटर के कई पहलुओं को वस्तुतः नियंत्रित करने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 5s स्मार्टफोन 64 MP कैमरा और 6000 mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Evolet Pony
इवोलेट पोनी की शुरुआती कीमत भारत में 39,541 रुपये है। यह 2 वेरिएंट्स और 1 कलर में उपलब्ध है, जिसकी टॉप वेरिएंट कीमत 49,592 रुपये से शुरू होती है। इवोलेट पोनी अपने मोटर से 250 वॉट की पावर जेनरेट करती है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, इवोलेट पोनी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें एक लिथियम-आयन बैटरी है जो एक वाटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर को शक्ति प्रदान करती है, जो 250 वाट बिजली पैदा करती है। एक बार फुल चार्ज होने पर इवोलेट पोंग 60 किमी की रेंज और 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी जाती है।