भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी है। कई स्टार्टअप और पुरानी कंपनियां अब इस सेगमेंट पर विशेषतौर पर ध्यान दे रही हैं। अगर आपका बजट 70 से 75 हजार रुपये है और इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस रेंज में उपलब्ध तीन स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं। ये हैं बाजार में उपलब्ध 75 हजार रुपये तक की रेंज वाले स्कूटर:-
Benling Falcon: चीन की इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली कंपनी बेनलिंग का Falcon स्कूटर खरीद सकते हैं। यह स्कूटर कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है। स्कूटर की कुल कीमत 71,248 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। स्कूटर की खासियतों की बात करें तो इसकी बैटरी चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। जो कि कुल 75 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसके अलावा इसमें 60 V, 22 Ah बैटरी, 250 W मोटर पॉवर मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 25 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है।
Suzuki Gixxer: 48 हजार रुपये में बिक रही पांच साल पुरानी ये बाइक, देती है 63 kmpl का माइलेज
Benling Aura: आप Benling कंपनी के Aura LI वेरिएंट को भी खरीद सकते हैं। स्कूटर की कुल कीमत 73,000 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 60 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है। इसकी बैटरी चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल बैटरी चार्ज पर 120 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 72 V, 40 Ah बैटरी, 2500 W मोटर पॉवर मिलेगी।
BGauss A2: RR ग्लोबल की BGauss कंपनी का A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 68 हजार रुपये की रेंज में उपलब्ध है। स्कूटर की कुल कीमत 67,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। यह स्कूटर कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है। फुल बैटरी चार्ज करने पर 75 किलो मीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसमें 250 W मोटर पॉवर मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 25 kmph की स्पीड से दौड़ सकता है। इसके अलावा इसमें 1.29 KWH बैटरी क्षमता मिलेगी।