भारतीय बाजार में 6 लाख रुपये तक की रेंज में बेहतर माइलेज वाली कार के अच्छे विकल्प मौजूद हैं। अगर आप एक हैचबैक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकि, हुंडई या फिर रेनॉ की कार पर विचार कर सकते हैं। 6 लाख रुपये के बजट में आपको इन कंपनियों की बेहतर माइलेज वाली कार मिल जाएगी।
अगर आप एंट्री लेवल सेगमेंट पेट्रोल कार खरीदने की प्लानिंग में हैं मगर असमंजस में हैं कि कौन सी खरीदें तो हम आपको कुछ विकल्प के बारे में बता रहे हैं। आप इन विकल्पों में से अपने बजट और जरूरत के हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं।
OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के ये हैं फीचर्स, 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा!
1. Alto 800: यह मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है जो कि 4.60 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में आपको 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट मिलेगा। यह पेट्रोल वेरिएंट कार है और इसका इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 22 किलो मीटर प्रति लीटर का माइेलज देने में सक्षम है।
2. Hyundai Santro: यह हुंडई की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है जो कि 6.06 लाख रुपये तक जाती है। कार में 1.1-लीटर का 4-सिलिंडर वाला इंजन है जो कि 59 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 84 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 20 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो फीचर के साथ मिलता है। इसके अलावा रियर एसी वेंट, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट पर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
3. Renault Kwid: रेनॉ की यह एंट्री लेवल कार है और इसकी भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है जो कि 5.48 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको 799 सीसी का इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 23 किमी/लीटर की माइलेज देती है।