भारतीय बाजार में सेडान कारों की डिमांड हमेशा से रही है। मौजूदा समय में एसयूवी कार की काफी ज्यादा डिमांड है लेकिन सेडान कारों को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है। अगर आप अपने लिए कम बजट में सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको 10 लाख रुपये के भीतर भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ कार की जानकारी दे रहे हैं।
1. Maruti Ciaz: यह मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार में से एक है। इस कार का बेस मॉडल 9,50,869 रुपये (दिल्ली, ऑन रोड प्राइस) में उपलब्ध है। इस कार की खासियतों की बात करें तो पेट्रोल इंजन के मैन्युअल ट्रांसमिशन की इस कार की माइलेज 21.56 किलोमीटर/लीटर है। वहीं, आटोमैटिक ट्रांसमिशन की माइलेज 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। कार के बेस वेरिएंट को छोड़ दें तो आटोमैटिक हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एंटी थेफ्ट सिक्युरिटी सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाएंगे।
2. Honda City: अगर आप एक सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Honda City खरीद सकते हैं। इस कार के 4th Generation SV MT (Petrol) की कुल कीमत 10,33,207 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इस कार में आपको 1497 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 117.6 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, 510 लीटर बूट स्पेस, 40 लीटर फ्यूल टैंक, एयर कंडीशन और पावर स्टीयरिंग मिलता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार 17.4 kmpl का माइलेज देती है।
Honda City: 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं ये कार, जानें ब्याज सहित कितनी देनी होगी EMI
3. Honda Amaze: होंडा की अमेज कार की भी बाजार में अच्छी डिमांड रहती है। इस कार में आपको 1498 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 98.63 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार एक लीटर डीजल पर 24.7 किमी का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको पावर विंडो, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और पैसेंजर एयरबैग मिलेगा। इस कार में आपको 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।