भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि कई कंपनियां अब इस सेगमेंट की कारों का निर्माण कर रही हैं। इसी कड़ी में अब इलेक्ट्रिक व्हीक्ल निर्माता Tesla भी शामिल है जो कि जल्द भारत में अपनी मॉडल Y कार लॉन्च कर सकती है। देश के कई हिस्सों में इस कार की टेस्टिंग को स्पॉट किया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज करने पर 525 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। महज 3.5 सेकंड में यह एसयूवी 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह कार 326 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

इसमें कंपनी LED हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड डीआरएल दे सकती है जो कि Model 3 में भी दिया गया है। कार में हर तरफ कई कैमरा फिट किए गए हैं जो कि 360 डिग्री लाइव फुटेज कार में बैठे पैसेंजर्स और ड्राइवर को देते हैं।

इस कार में लगे 12 अल्ट्रासॉनिक सेंसर आस-पास की कारों को डिटेक्ट करते हैं। इस सेंसर के वजह से कार अपने आस-पास की कारों से टकराने से बच जाती है। पार्किंग में तो यह सेंसर सबसे ज्यादा मददगार होता है।यह कार भारत से बाहर कई देशों में बेची जाती है और इसे ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

बता दें कि टेस्लान ने भारत में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के रूप में खुद को रिजस्टर्ड करवा लिया है। उन्होंने बैंगलोर, कर्नाटक में अपना हेड ऑफिस बनाया है। उन्होंने यह भी फैसला किया है कि वे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े मेट्रो शहरों में डीलरशिप स्थापित करेंगे।

कंपनी किस दिन अपनी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द अपनी कारों को भारतीय बाजार में उतारेगी।