TATA ने एसयूवी समेंत अपने कई कारों पर भारी छूट दे रही है। यह छूट ऑफर्स केवल अप्रैल माह के लिए ही लागू होंगी। टाटा अपने टाटा टिगोर, टियागो, हैरियर, नेक्‍सॉन और सफारी जैसी कारों पर छूट दे रही है। इसके अलावा इस ऑफर्स के तहत टाटा मोटर्स के 2021 और 2022 में लॉन्‍च होने वाली कारें शमिल हैं। टाटा मोटर्स कैश, एक्सचेंज और कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स की पेशकश कर रहा है।

वहीं टाटा के कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाले ईवी मॉडल कारें- नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी को ऑफर्स के बाहर रखा गया है। इसकी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, टाटा पंच को भी इस बिक्री अवधि की छूट से बाहर रखा गया है।

कितनी तक दी जा रही छूट
अगर टाटा कार्स की छूट की बात करें तो शुरुआती 21,500 रुपये से लेकर 65,000 रुपये के बीच की छूट दी जा रही है। इस कीमत पर दी गई छूट एक बड़ी कटौती हो सकती है, वह भी तब जब सभी कार निर्माताओं द्वारा कारों की कीमत बढ़ाई जा रही है, जिनकी कीमतों में 1 अप्रैल, 2022 से संशोधन किया गया है। इससे वाहन खरीदने वालों को राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं किसपर कितनी मिल रही छूट…

टाटा सफारी
Tata Safari SUV पर सभी वेरिएंट्स के लिए 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। टाटा सफारी में 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ तीन लाइन सीट का विकल्‍प दिया गया है।

टाटा हैरियर
वहीं टाटा हैरियर पर छूट की बात करें तो इसपर 65,000 रुपे तक की है, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी है।

टाटा टियागो
टाटा टियागो पर छूट की बात करें तो इसपर 31,500 रुपये तक छूट मिल सकती है, जिसमें कॉर्पोरेट ऑफर के साथ-साथ 11,500 रुपये भी शामिल है। वहीं Tigor की कीमत पर 21,500 रुपये तक की छूट हो सकती है। इसके सीएनजी मॉडल पर कोई ऑफर/डिस्काउंट नहीं है। Tata Tigor में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसमें 5-स्पीड मैन्युअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है।

नेक्‍सॉन
Nexon पेट्रोल और डीजल कार पर क्रमश: 6,000 रुपये और 10,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसमें भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन है।