Tata Harrier: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की काफी ज्यादा डिमांड है। कई लोग एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। अगर आपका बजट 17 लाख रुपये के करीब है तो आप Tata Harrier कार खरीद सकते हैं।
इस कार के XE (Diesel) वेरिएंट को आप 1 लाख 70 हजार रुपये डाउनपेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 16,97,863 (ऑन रोड प्राइस दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 15,27,863 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
पांच साल के दौरान आपको कुल 19,38,720 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 4,10,857 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 32,312 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 21,17,388 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 5,89,525 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 25,207 रुपये ईएमआई भरनी होगी। इस कार में आपको 1956 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 167.63 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पॉवर स्टीयरिंग मिलेगा।