टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को मैन्युफैक्चरिंग खर्च बढ़ने के वजह से पैसेंजर व्हीक्ल की कीमतों में 26,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का एलान किया है। मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी अन्य कंपनियों की तर्ज पर ही टाटा ने भी अपने वाहनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है।
टाटा मोटर्स ने इस फैसले पर कहा है कि, ‘स्टील, कीमती धातुओं और सेमीकंडक्टर की बढ़ती लागत ने कंपनी को इस फैसले को लेने पर मजबूर किया है। टाटा मोटर्स ने वैरिएंट के आधार पर कीमतों में 0 से 26,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी अन्य कंपनियों की तरह ही यह फैसला लिया है, इन कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है।’
कंपनी ने यह भी साफ किया है कि जिन ग्राहकों ने 21 जनवरी से पहले कार की बुकिंग की है उन्हें बढ़ी हुई कीमत नहीं देनी होगी। यानी उनपर यह फैसला लागू नहीं होगा। अब बढ़ी हुई कीमतों पर ही ग्राहकों को Tiago, Tigor, Altroz, Nexon और Harrier कार को खरीदना होगा।
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अपने पैसेंजर व्हीक्ल के दाम में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी ने अल्टो, एस-प्रेसो और सेलेरियो के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है।
बीते साल दिसंबर में कंपनी ने एलान किया था कि वह अपनी कारों के दाम में बढ़ोत्तरी करेगी। हालांकि कंपनी ने सभी कारों के दाम में यह बढ़ोत्तरी न करते हुए सिर्फ चुनिंदा कारों के दाम ही बढ़ाए हैं।