How does SBI contactless debit card work? एसबीआई कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का प्रयोग मॉल में शोपिंग, ऑनलाइन पेमेंट करने और भारत एवं दुनियाभर में किसी भी एटीएम से कैश निकालने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही एसबीआई ग्लोबल कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड में सुरक्षा के लिए ईएमवी (Europay MasterCard and Visa)  चिप दिया जाता है।

एसबीआई का कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड कैसे काम करता है? (How does SBI contactless debit card work?)

  • कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड से भुगतान करने के लिए कार्डधारक को केवल पीओएस (Point of Sales) मशीन पर कार्ड को पास ले जाना होता है, जिसके बाद आपके अकाउंट से राशि कट जाती है।
  • इसके लिए कार्ड को पीओएस मशीन में स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती है।
  • एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कॉन्टैक्टलेस कार्ड से 5000 रुपए का भुगतान बिना पिन दर्ज किए कर सकते हैं।
  • अगर आपने पिछले 12 महीनों में अपने डेबिट कार्ड का प्रयोग नहीं किया है, तो इंटरनेशनल, ई- कॉमर्स और कॉन्टैक्टलेस लेनदेन के लिए आपका कार्ड अपने आप डीएक्टिवेट हो जाएगा।

नेट बैंकिंग से कैसे एक्टिव करें कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (How to enable SBI contactless debit card through net banking?)

  • स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
  • स्टेप 2: फिर मेनू में जाकर < ई- सर्विसेज < एटीएम कार्ड सर्विसेज < एटीएम कार्ड लिमिट/ चैनल/ यूसेज चेंज का चयन करें।
  • स्टेप 3: फिर अपने अकाउंट नंबर चयन करें, इसके बाद कार्ड नंबर का चयन करे और अंत में सर्विसेज का चयन करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद यूसेज टाइप को बदल कर एनएफसी करें।
  • स्टेप 5: अंत में एनेबल का चयन करे और सबमिट पर क्लिक करें।

SBI YONO ऐप के जरिए कैसे एक्टिव करें कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (How to activate SBI contactless debit card through YONO SBI mobile app )

  • स्टेप 1: एसबीआई योनो ऐप पर जाएं और यूजर आईडी और पासवर्ड एवं पिन के जरिए  लॉगइन करें।
  • स्टेप 2: मेनू में जाकर सर्विसेज और मैनेज एनएफसी का  चयन करें।
  • स्टेप 3: डेबिट कार्ड सेलेक्ट कर अपना कार्ड नंबर का चयन करें।
  • स्टेप 4: फिर एनएससी को एनेबल करें।
  • स्टेप 5: अंत में सबमिट पर क्लिक करें।

एसएमएस के जरिए शुरू करें कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (How to activate SBI contactless debit card through SMS)

आप एसएमएस के जरिए भी बड़ी आसानी से एसबीआई के कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड की सेवाएं शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा। एसबीआई की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया था कि

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको एसबीआई के अधिकारिक मोबाइल नंबर 09223966666 पर SWON NFC डेबिट कार्ड के आखिरी के पांच अंक जैसे12345 लिखकर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा, जिसके कुछ देर बार आपकी सेवा शुरू हो जाएगी।
  • इसके साथ एसबीआई डेबिट कार्ड पर आप केवल किसी एक सुविधा जैसे इंटेरनेट बैंक,एटीएम या फिर पीओएस के लिए शुरू या बंद कराना चाहते हैं, तो फिर यह भी एसएमएस के जरिए कर सकते हैं।
ServiceSwitch on Switch off
ATMSWON ATM CCCCCSWOFF ATM CCCCC
POSSWON POS CCCCCSWOFF POS CCCCC
e-CommerceSWON ECOM CCCCCSWOFF ECOM CCCCC
Domestic UsageSWON DOM CCCCCSWOFF DOM CCCCC
International UsageSWON INLT CCCCCSWOFF INLT CCCCC
ContactlessSWON NFC CCCCCSWOFF NFC CCCCC
नोट: यहां CCCCC का मतलब डेबिट कार्ड के आखिरी चार अंकों से है।

कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का शुल्क (SBI contactless debit card charges)

  • आप कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड को एसबीआई से निशुल्क इशू करा सकते हैं।
  • एसबीआई कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड पर 125 रुपए + जीएसटी वार्षिक शुल्क लेता है।
  • अगर आपका कार्ड खो जाता है तो आपको दोबारा इशू कराने पर 300  + जीएसटी का शुल्क देना होगा।

कॉन्टैक्टलेस कार्ड को लेकर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs on Contactless SBI Cards)

1. कॉन्टैक्टलेस कार्ड से कैसे भुगतान कर सकते हैं? (How can I use my Contactless SBI Debit Card to make payments?)

कॉन्टैक्टलेस कार्ड से भुगतान करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको देखना होगा कि जिस पीओएस मशीन पर आप भुगतान करने जा रहे हैं। उस पर कॉन्टैक्टलेस कार्ड भुगतान का लोगो है या नहीं।
  • अगर उस पर लोगो मौजूद है,तो आप उस मशीन के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने एसबीआई डेबिट कार्ड को पीओएस मशीन से 4 सेंटीमीटर की दूरी पर रखना होगा।
  • इसके बाद जैसे ही पीओएस मशीन में मौजूद चार ग्रीन लाइट जल जाएंगी।
  • साथ ही पीओएस मशीन की डिस्प्ले पर एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि आप का भुगतान पूरा हो चुका है। इस प्रक्रिया में आपको पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है।

2. एसबीआई कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड से भुगतान करने के फायदे? (What are the benefits of making payments with Contactless SBI Debit Card?)

  • इसके जरिए आप बेहद आसानी और जल्दी किसी भी भुगतान को कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने कार्ड को स्वाइप करने या पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है।
  • कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आप अपने कार्ड को किसी व्यक्ति को नहीं देते हैं जिस कारण आपसे धोखाधड़ी होने या फिर आपका कार्ड बदले जाने की संभावना भी कम हो जाती है।

3. क्या आपके पर्स में एक साथ दो कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड होने के कारण दोनों से पैसा कट जाएगा? (Could I be debited twice if I have more than one contactless card in my wallet?)

एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पीओएस मशीन एक समय पर एक ही कार्ड से भुगतान स्वीकार करती है। अगर आपके पर्स में एक साथ दो कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड पीओएस मशीन के संपर्क में आते हैं, तो मशीन आप से भुगतान करने वाले कार्ड का चयन करने का विकल्प देती है।

4. क्या रास्ते में किसी पीओएस मशीन के संपर्क में आने से भुगतान हो सकता है? (Can I unknowingly make a purchase if I walk past a contactless enabled POS machine?)

कोई भी पीओएस मशीन केवल कार्ड से 4 सेंटीमीटर की दूरी तक होने पर ही कार्य करती है। इसके साथ आपको भुगतान करते समय राशि भी दर्ज करनी होती है।