देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सेविंग अकाउंट होल्डर को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मामूली कागजी कार्रवाई करनी होगी। दरअसल एसबीआई जन धन खाताधारकों को 2 लाख रुपये का फ्री इंश्योरेंस दे रही है। अगर एसबीआई में आपका सेविंग अकाउंट है तो इसे जनधन खाता में बदलवा कर इस योजना का फायदा लिया जा सकता है। आइए जानते है इसके बारे में….

जन धन अकाउंट में सुविधा – केंद्र सरकार ने 2014 में प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट स्कीम शुरू की थी। जिसमें आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और सेविंग, क्रेडिट, बीमा और पेंशन सुविधा पहुंचाना उद्देश्य था। आपको बता दें जनधन अकाउंट में बैंक कस्टमर को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर देता है। साथ ही जनधन अकाउंट होल्डर को रुपे कार्ड मिलता है जिसके जरिए एटीएम ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है।

सेविंग अकाउंट को जनधन खाता में कर सकते है ट्रांसफर – एसबीआई में अगर सेविंग अकाउंट है तो इस जनधन खाता में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके लिए आपको बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होगी। जिसके बाद आपका सेविंग अकाउंट जनधन खाता में ट्रांसफर हो जाएगा। वहीं 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होती है। 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलता है।

देश के बाहर हुए एक्सीडेंट पर भी मिलता है क्लेम – जनधन खाता में व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी में देश के बाहर हुई दुर्घटना भी कवर होती है। इसके लिए आप आवश्यक दस्तावेज जमा करके क्लेम कर सकते हैं जिसमें आपको भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा। वहीं न्यायालय के एक आदेश के अनुसार लाभार्थी कार्डधारक खाते में नॉमिनी बना सकता है।

यह भी पढ़ें: बैंक खातेदारों को आरबीआई ने दी और तीन महीनों की मोहलत, ITR सहित इन कामों की है आज आखिरी तारीख

इस तरह ओपन करवाएं अकाउंट – अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं। इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।