भारत में इन दिनों निवेश के कई विकल्‍प मौजूद हैं, म्‍युचुअल फंड से लेकर बैंक एफडी पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाएं हैं। जिसमें लोग भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करते हैं। यहां आज दो ऐसे ही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसमें से आप कोई भी विकल्‍प चुन सकते हैं। आइए जानते हैं SBI FD या Post Office TD में से कौन आपके लिए बेहतर होगी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पांच साल की अवधि के लिए सावधि जमा (Fixed Deposit) पेश की जाती है। एक तरफ, जहां एसबीआई की सावधि जमा दरें 5.5% हैं, दूसरी ओर, डाकघर टर्म डिपॉजिट में निवेश पर पांच साल के लिए 6.7% की ब्याज दर दी जाती है, जो कि तिमाही पर बदलता रहता है। भारत सरकार ने वर्तमान दर को जून तक के लिए अपरिवर्तित रखा है।

SBI FD ब्याज दरें
बैंक द्वारा 7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक ब्‍याज दिया जाता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.4% से 6.30% तक 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे। यह दर 15 फरवरी 2022 से लागू होगा। आइए जानते हैं किस अवधि के लिए कितना मिलेगा ब्‍याज…

  • 7 दिन से 45 दिन पर 2.9% ब्‍याज
  • 46 दिन से 179 दिन के निवेश पर 3.9% ब्‍याज दर
  • 180 दिन से 210 दिन के निवेश पर 4.4 फीसद रिटर्न
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम के निवेश पर 4.4% रिटर्न
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के निवेश पर 5.1% ब्‍याज
  • 2 साल से 3 साल से कम पर 5.2% ब्‍याज दर
  • 3 साल से 5 साल से कम तक के निवेश पर 5.45% ब्‍याज
  • और 5 साल और 10 साल तक के निवेश पर 5.5% ब्‍याज दिया जाएगा।

डाकघर टीडी ब्‍याज दर
बैंक एफडी की तरह, निवेशक पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट भी पांच साल के लिए खोल सकते हैं, जिसमें ग्राहक गारंटीड रिटर्न कमाते हैं। डाकघर जमा पर ज 1 अप्रैल 2020 को अपरिवर्तित किया गया है। एक साल से लेकर तीन साल के लिए, यह 5.5% की ब्याज देगा। वहीं पांच साल के सावधि जमा खाते के लिए, डाकघर 6.7% की ब्याज देता है।