आज एक जनवरी, 2020 से नया साल शुरू हो चुका है। नया साल ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए खास रहने वाला है, चूंकि ईपीएफओ कर्मचारी आज से पेंशन योजना के तहत पेंशन कोष से एकमुश्त आंशिक निकासी यानी ‘कम्युटेशन’ की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके बाद अगले 15 साल के लिए कर्माचरी की मासिक पेंशन में एक तिहाई की कटौती होगी। 15 साल बाद पेंशनभोगी पूरी पेंशन लेने के लिए पात्र होते हैं। नया साल हालांकि रेल यात्रियों के थोड़ा खराब साबित हो सकता है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के बेस किराए में चार पैसे तक की बढ़ोतरी की है। टिकटों की नई कीमतें एक जनवरी से लागू हो चुकी है।
भारतीय रेलवे के मुताबिक मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर, एसी श्रेणी के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर और साधारण नॉन-एसी, गैर-उपनगरीय क्लास किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है। इस किराए पर GST भी लागू होगा। जानकारी के मुताबिक बढ़ोत्तरी के दायरे में किराए में वृद्धि शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन भी आएंगी। हालांकि उपनगरीय ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि नए सालों में आपके लिए वाहनों की खरीदारी भी महंगी हो गई है। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मर्सिडीज-बेंज, किया मोटर्स और निसान मोटर इंडिया की गाड़ियां आज से महंगी कर दीं। उच्च इनपुट लागत के प्रभाव के चलते कंपनियां कीमत बढ़ा रही हैं। इसके अलावा टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है। यह बढ़ोत्तरी 2000 रुपये तक की होगी और कंपनी की सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर लागू होगी। खबर के मुताबिक जीएसटी रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के लिए आधार के जरिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन का फैसला लिया गया है। नया जीएसटी रिटर्न फाइलिंग सिस्टम आज से लागू हो रहा है।
खास बात है कि नया ई लेनदेन वालों के खिलाफ लाभकारी होने वाला है। सरकार ने एलान किया है कि वह 1 जनवरी 2020 से रूपे कार्ड और UPI ट्रांजेक्शंस पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) शुल्क का वहन करेगी। लिहाज 50 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों को अपने ग्राहकों को बिना किसी MDR शुल्क के डेबिट कार्ड और UPI QR कोड के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। अगर मर्चेंट इस तरह का डिजिटल पेमेंट स्वीकार नहीं करते हैं तो उन पर 5000 रु प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा।