अगस्त का महीना खत्‍म होने को है, ऐसे में सितंबर महीने से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जो हर नागरिक को जानना चाहिए। सितंबर माह के शुरुआत में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है तो वहीं बैंकिंग के नियमों और किसानों के लिए पीएम किसान योजना में केवाईसी अपडेट करना जरूरी तो वहीं बीमा, टोल प्राइज और अन्‍य नियम एक सितंबर से बदलने वाला है।

पीएम किसान ईकेवाईसी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को e-KYC कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 है। अगर किसान 31 अगस्त तक ये काम नहीं पूरा करते हैं, तो उनकी अगली किस्त रुक सकती है। हालांकि सरकार इसके तारीख में भी परिव‍र्तन कर सकती है।

पीएनबी केवाईसी अपडेट

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने के लिए कह रहा है। बैंक ने साफ तौर पर कह दिया है कि KYC अपडेट कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को सूचित किया था कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार, सभी ग्राहकों को KYC अपडेट करना जरूरी है। ऐसे में 31 अगस्‍त 2022 को अंतिम तारीख तय की है।

एलपीजी गैस सिलेंडर

गैस सिलेंडर की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है, इसलिए कुछ दाम में इजाफा हो सकता है। हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी या कीमतों में कटौती की कोई घोषणा नहीं की गई है, हम यह भी मान सकते हैं कि कीमत अगले महीने तक अपरिवर्तित रहेगी।

ऑडी ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की

जर्मन ऑटोमोबाइल दिग्गज ऑडी 20 सितंबर मंगलवार से अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। इसने अप्रैल में पहले ही कीमतें बढ़ा दी थीं और कीमतों में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है। कंपनी का कहना है कि आपूर्ति लागत और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण वाहन की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।

कम बीमा प्रीमियम का भुगतान

बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सामान्य बीमा फर्मों से एजेंटों के कमीशन या शुल्क को सीमित करने का अनुरोध किया है। अब इसे 20 फीसदी तक सीमित कर दिया जाएगा। पहले यह 30-35 फीसदी था। नया मसौदा सितंबर के मध्य से लागू किया जाएगा। इसलिए, आपको कम प्रीमियम देना होगा।

राष्ट्रीय पेंशन योजना ( एनपीएस )

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के नियमों में भी बदलाव किया गया है। एनपीएस खाता खोलने के कमीशन का भुगतान प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) पर किया जाएगा। पीओपी में बैंकों, एनबीएफसी और अन्य संगठनों को शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही यह एनपीएस से जुड़े लोगों को पंजीकरण और अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। 1 सितंबर से उन्हें 10 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक का कमीशन मिलेगा।

यमुना एक्सप्रेसवे पर अधिक टोल

यदि आप यमुना एक्सप्रेसवे से अक्सर यात्रा करते हैं, तो आपको हल्के वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर 10 पैसे अधिक देने होंगे। कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 किलोमीटर कर दिया गया है।

तीन से छह धुरों वाली कारों के लिए टोल 12.05 रुपए प्रति किलोमीटर से 12.90 रुपए और 15.55 रुपए प्रति किलोमीटर से 18.80 रुपए हो गया है। एक रिपोर्ट बताती है कि बसों और ट्रकों को 7.90 रुपए प्रति लीटर के बजाय 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा।

गाज़ियाबाद में महंगी होंगी प्रॉपर्टीज

अगर आप गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का इरादा रखते हैं तो इसका आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ेगा। सर्किल रेट में 4 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद नए सर्किल रेट से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना मुश्किल हो जाएगा। मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच 9 और एनएच 58 से सटे इलाके और महंगे हो गए हैं। कौशांबी का सर्किल रेट सबसे ज्यादा है, जो इसे गाजियाबाद में सबसे महंगा बनाता है। गाजियाबाद में लंबे समय के बाद सर्किल रेट में वृद्धि की गई है और इसे 1 सितंबर से लागू किया जाएगा।