Royal Enfield Meteor 350: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। बीते साल कंपनी ने बुलेट मीटियर 350 लॉन्च की थी। कंपनी ने पहली बार इस बाइक के जरिए अपनी किसी बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर दिया है।
आप इस बाइक के Stellar वेरिएंट को 22 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 2,24,315 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 2,02,315 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
आपको 36 महीने में कुल 2,38,716 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 36,401 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 6,631 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 2,62,980 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 60,665 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 4,383 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस बाइक में आपको 349सीसी एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर बीएस6 कंप्लायंट इंजन मिलेगा। इसका इंजन 20.5एचपी की पॉवर और 27एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 5 स्पीड गियरबॉक्स ने इस बाइक में स्मार्ट कनेक्टिविटी भी दी है।
बात करें अन्य फीचर्स की तो आपको डबल डिस्क और ट्यूबलैस टायर, 15 लीटर का फ्यूल टैंक, नेविगेशन, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, एडजस्टेबल विंडशील्ड, चार्जिंग प्वाइंट, डुअल चैनल एबीएस मिलेंगे।