Revolt RV400: भारतीय बाजार में इले18 हजार रुपय में यहां मिल रही Bajaj Pulsar और TVS Apache RTR, जानें क्या है पूरी डीलक्ट्रिक बाइक की मांग में बीते कुछ साल में तेजी देखने को मिली है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट पर खासा ध्यान देने लगी हैं।
वहीं कुछ कंपनियां तो सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ही फोकस कर रही हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने का मन बना चुके हैं तो Revolt Motors की RV400 के Premium वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इस बाइक को आप 12 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
बाइक की कुल कीमत 1,18,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 1,06,999 रुपये का लोन लेना होगा जो कि 36 महीने में चुकाना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी सालाना ब्याज दर लागू होगी। इन तीन साल के दौरान आपको कुल 1,38,132 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 31,133 रुपये ब्याज होगा। आपको तीन साल तक हर महीने कुल 3,837 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 5 साल के लिए भी बाइक फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,58,880 रुपये भरने होंगे जिसमें 51,881 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको कुल हर महीने 2,648 रुपये देने होंगे।
बता दें कि यह बाइक 3000 W की मोटर पॉवर से लैस है। 4 से 5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज होती है। सिंगल चार्ज पर यह बाइक 150 km की रेंज देने में सक्षम है। यह बाइक स्पोर्टी लुक वाली है और डबल डिस्क के साथ आती है। इस बाइक में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। ईंधन की बढ़ती कीमत की वजह से कई लोग फोर-व्हीलर खरीदने से पीछे हट जाते हैं। ऐसे में कई लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर बार-बार ईंधन भरवाने की झंझट से छुटकारा पा लेते हैं।