भारतीय बाजारों में कुछ सालों से इलेक्ट्रिक वाहनों ने रफ्तार पकड़ ली है। स्‍टाइलिश और हाईटेक फीचर्स के साथ कई इलेक्ट्रिक वाहन बाजारों में दस्‍तक दे रहे हैं। ऐसे ही इलेक्ट्रिक बाइकों ने भी इन बाजारों में अपनी पहचान बनाई है। आज यहां दो ऐसे इलेक्ट्रिक बाइकों को कंपेयर किया गया है, जो रेंज के मामले में बिल्‍कुल समान 180 किलोमीटर हैं।

यहां Revolt RV 300 और Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के प्राइज, फीचर्स और अन्‍य चीजों के बारे में बताया गया है। जिसके आधार पर आप तुलना कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक सही होगी।

रेंज और टॉप स्‍पीड
Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी टॉप स्‍पीड 105 Kmph दी गई है। वहीं Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक 80-180 Km की रेंज सिंगल चार्ज में देता है। इसकी टॉप स्पीड 25-65 Kmph दी गई है। यानी जो लोग अधिक स्‍पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक चलाना चाहते हैं वे इसका ले सकते हैं।

प्राइज
Tork Kratos दो बाइक को पेश करता है, जिसमें Kratos Standard और Kratos R है। स्‍टैंडर्ड की कीमत 1,22,582 रुपये है जबकि कार्टोस आर की कीमत 1,31,749 रुपये दी गई है। वहीं रिवॉल्‍ट आरवी 300 की बात करें तो इसकी कीमत 1,04,019 रुपये में उपलब्‍ध है। ये प्राइज एक्‍स शो रूम के अनुसार है। इसपर राज्‍य से आपको सब्सिडी मिल सकती है।

बैटरी
RV 300 एक 1.5KW हब-माउंटेड मोटर द्वारा संचालित है जो 60V / 2.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी से चार्ज करता है। बैटरी को 75 फीसदी चार्ज करने में 3 घंटे और फुल चार्ज होने में 4.2 घंटे का समय लगता है। Revolt ने RV 300 को तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट से लैस किया है। वहीं, R वेरिएंट 9kW या 12.06bhp का अपेक्षाकृत अधिक पावर आउटपुट और 38Nm का पीक टॉर्क बनाता है। यह 4kWH की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है।

कलर, फीचर्स
कलर और लुक्‍स के मामले में दोनों ही बाइक बेहतर हैं। RV 300 एक वेरिएंट और दो कलर विकल्‍प के साथ आता है। साइकिल के पुर्जों के लिए, RV 300 में सामने की ओर उल्टे कांटे और पीछे के लिए एक समायोज्य मोनोशॉक है, जबकि ब्रेकिंग डिस्क-ड्रम व्यवस्था द्वारा की जाती है जो CBS से लैस है। मोटरसाइकिल 17 इंच के मिश्र धातु पहियों पर 90/80 (सामने) और 110/80 (पीछे) अनुभाग टायर के साथ चलती है।

वहीं कार्टोज आर की बात करें तो दो वेरिएंट और चार कलर विकल्‍प के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग, दो साल के लिए चार्जिंग नेटवर्क की मुफ्त एक्सेस, जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, मोटर वॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, ट्रैक मोड और स्मार्ट चार्ज एनालिसिस जैसे फीचर्स दिया गया है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, एक फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल राइड मोड्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और ओटीए अपडेट हैं।